ETV Bharat / state

Delhi: वेतन और सुविधाओं की मांग को लेकर ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का अनिश्चितकालीन धरना

ग्रेटर नोएडा में ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का अनिश्चितकालीन धरना. जैम पोर्टल से जुड़ाव, समान वेतनमान, समय पर भुगतान, ईएसआई कार्ड और छुट्टियों की स्वीकृति की मांग.

Etv Bharat
ग्रेटर नोएडा में ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का अनिश्चितकालीन धरना. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ट्यूबवेल ऑपरेटर्स बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. गुरुवार को हड़ताल का दूसरा दिन है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 से 5 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर मिलने वाला बोनस भी इस बार नहीं दिया गया. इस स्थिति ने कर्मचारियों के लिए अपने घरेलू खर्चों को उठाना भी कठिन बना दिया है. धरनास्थल पर जुटे हुए कर्मचारियों ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.

स्थानीय देसी मजदूर संगठन "किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा" के प्रतिनिधि बृजेश भाटी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पंप ऑपरेटर्स को दी जाने वाली सैलरी में नोएडा प्राधिकरण के पंप ऑपरेटर्स की तुलना में काफी असमानता है. यह असमानता कर्मचारियों में आक्रोश को बढ़ा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच भ्रष्टाचार के चलते उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है.

ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का अनिश्चितकालीन धरना (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के बुजुर्ग पेंशन को लेकर भाजपा विधायकों के साथ राजघाट पर देंगे धरना, जानिए क्या है मामला

कर्मचारियों की प्रमुख मांग: धरने पर बैठे ट्यूबवेल ऑपरेटर्स की प्रमुख मांगों में शामिल है कि उन्हें जेम पोर्टल से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कार्य स्थिति और वेतन की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. साथ ही वे नोएडा प्राधिकरण के पंप ऑपरेटर्स के समान वेतन और स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए आवश्यक ईएसआई और पीएफ जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन में शामिल बृजेश भाटी ने कहा कि हमारी मांगें सरल हैं. हमें न केवल अपने हक के अनुसार वेतन मिलना चाहिए, बल्कि स्वास्थ्य और भविष्य के लिए आवश्यक सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. हम आशा करते हैं कि प्राधिकरण हमारी समस्याओं को समझेगा और जल्दी ही उचित कदम उठाएगा.

यह भी पढ़ें- Delhi: बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ट्यूबवेल ऑपरेटर्स बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. गुरुवार को हड़ताल का दूसरा दिन है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 से 5 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर मिलने वाला बोनस भी इस बार नहीं दिया गया. इस स्थिति ने कर्मचारियों के लिए अपने घरेलू खर्चों को उठाना भी कठिन बना दिया है. धरनास्थल पर जुटे हुए कर्मचारियों ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.

स्थानीय देसी मजदूर संगठन "किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा" के प्रतिनिधि बृजेश भाटी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पंप ऑपरेटर्स को दी जाने वाली सैलरी में नोएडा प्राधिकरण के पंप ऑपरेटर्स की तुलना में काफी असमानता है. यह असमानता कर्मचारियों में आक्रोश को बढ़ा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच भ्रष्टाचार के चलते उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है.

ट्यूबवेल ऑपरेटर्स का अनिश्चितकालीन धरना (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के बुजुर्ग पेंशन को लेकर भाजपा विधायकों के साथ राजघाट पर देंगे धरना, जानिए क्या है मामला

कर्मचारियों की प्रमुख मांग: धरने पर बैठे ट्यूबवेल ऑपरेटर्स की प्रमुख मांगों में शामिल है कि उन्हें जेम पोर्टल से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कार्य स्थिति और वेतन की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. साथ ही वे नोएडा प्राधिकरण के पंप ऑपरेटर्स के समान वेतन और स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए आवश्यक ईएसआई और पीएफ जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन में शामिल बृजेश भाटी ने कहा कि हमारी मांगें सरल हैं. हमें न केवल अपने हक के अनुसार वेतन मिलना चाहिए, बल्कि स्वास्थ्य और भविष्य के लिए आवश्यक सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. हम आशा करते हैं कि प्राधिकरण हमारी समस्याओं को समझेगा और जल्दी ही उचित कदम उठाएगा.

यह भी पढ़ें- Delhi: बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.