नई दिल्ली: देशभर में 'नहाय खाए' के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में इस बार 1000 से अधिक छठ घाट बनाए गए हैं, जहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से व्यवस्थाएं की गई हैं. दिल्ली में छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को हर जगह 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में छठ घाट मिलेगा.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ का त्योहार पूर्वांचल के भाई बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार होता है. एक समय था जब दिल्ली से पूर्वांचली भाई-बहनों को छठ के लिए ट्रेनों व बसों से दूर अपने गांव जाना पड़ता था. पूर्वांचल के लोगों को त्योहार मनाने के लिए दिल्ली छोड़ना ना पड़े और वह दिल्ली में रहकर अपना त्योहार मना सके इसके लिए आम आदमी पार्टी ने काम किया है. जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, पिछले 10 सालों से दिल्ली में इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस साल छठ का भव्य आयोजन दिल्ली में हो रहा है. 7 नवंबर को अस्त होते सूर्य को अर्घ चढ़ाया जाएगा. इस दिन दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. इसका नोटिफिकेशन बुधवार तक निकल जाएगा. इसके अतिरिक्त पूरी दिल्ली में इस साल भी दिल्ली सरकार द्वारा 1000 से ज़्यादा भव्य छठ घाटों का निर्माण करवाया गया है. जहां पर 7 नवंबर की शाम और 8 नवंबर की सुबह पूजा कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में कहीं भी पूर्वांचल के लोग रहते हैं तो उन्हें छठ पर्व मनाने के लिए एक या दो किलोमीटर से दूर नहीं जाना पड़ेगा.