नई दिल्ली: AAP नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा. गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमने विषम परिस्थियों में ये फैसला लिया है. केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला, इसलिए उन्होंने जेल से जनहित सरकार चलाई और बाहर आकर इस्तीफे का ऐलान किया. शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे. इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा. 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है.
आतिशी को मंगलवार को AAP की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मती से नेता चुने जाने के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विधायकों ने एक स्वर में अरविंद केजरीवाल पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें ही सीएम पद के लिए नाम प्रस्तावित करने की बात कही. त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरोलिया ने बताया कि जब अरविंद केजरीवाल ने आतिशी का नाम प्रस्तावित किया तो सब विधायकों ने एक साथ हाथ उठाकर उनके प्रस्ताव पर सहमति जताई. इसे सीएम केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक बताया.
केजरीवाल हमारे नेताःमेहरोलिया ने भी कहा कि केजरीवाल की अनुपस्थिति में हर मौके पर आतिशी ने पार्टी और मुख्यमंत्री की बात मजबूत तरीके से रखा. इसलिए वो इस फैसले से खुश है. वहीं, विधायक आम आदमी पार्टी गोकलपुरी चौधरी सुरेंद्र कुमार ने भी आतिशी पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आतिशी जी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगी. विधायकों ने कहा कि केजरीवाल जी हमारे नेता हैं. हम उनके मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव लड़ेगें और दिल्ली में फिर आप की सरकार बनाएंगे.