जोधपुर. " अगर आपको अपने दुश्मन को खत्म करना है तो उसे पनीर खिलाएं." दुश्मन को मारने का यह अजीबो गरीब नुस्खा नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम ने दी है. उसके प्रवचन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सत्संग में आसाराम कह रहा है कि दुश्मन को पनीर खिलाओगे तो मर जाएगा. इस वीडियो में आसाराम दुश्मनों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है. आसाराम का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में वह कह रहा है कि दुश्मन को अपने पैसे से पनीर खिलाओ तो मर जाएगा. जिससे दुश्मनी है, उसे अपने पैसे से पनीर खिलाओ, तो वो जल्दी बीमार पड़ेगा. उसे ब्लॉकेज भी पड़ेगा और वह जल्दी मर जाएगा. दरअसल, आसाराम अपनी सत्संगों में अपने साधकों को खाने-पीने की वस्तुओं के उपयोग पर भी प्रवचन देता था. ऐसे ही एक सत्संग में आसाराम ने कहा था कि पनीर बनाने के लिए दूध का रूप बिगाड़ देते हैं, इसका सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक है. अगर पनीर खाते हैं तो शरीर का नुकसान होता है.