छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के चक्कर में मंदिर में प्रेमी ने डाला डाका, बालोद से पकड़ाया अजब गजब चोर - Theft in temple arrested - THEFT IN TEMPLE ARRESTED

चोर तो आपने कई देखे होंगे. लेकिन ऐसे चोर के बारे में शायद ही कभी सुना होगा जो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए चोरियां करता था. चोरी भी किसी दुकान या घर में नहीं बल्कि मंदिर में. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर चोर अब तक कई मंदिरों को निशाना बना चुका था.

Clever thief caught from Balod
गर्लफ्रेंड के चक्कर में भगवान के घर डाका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 4:52 PM IST

बालोद: पुलिस को लंबे वक्त से मंदिरों में चोरी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस लगातार चोर की तलाश में भी जुटी रही. पर चोर इतना शातिर था कि वारदात के बाद अंडरग्राउंड हो जाता था. वारदात के बाद जब मामला शांत पड़ जाता तो वो फिर एक्टिव हो जाता. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने खुलासा किया है कि वो चोरी के पैसों से ऐश मौज करता था. अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भी देता था. महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के चक्कर में वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा.

बालोद से पकड़ाया अजब गजब चोर (ETV Bharat)

चोरी के पैसों से गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता था चोर:पुलिस के मुताबिक चोर की एक गर्लफ्रेंड भी है. मंदिर से चोरी करने के बाद जो भी जेवरात और पेसे मिलते थे उससे चोर महंगे गिफ्ट खरीदकर अपनी प्रेमिका को भेंट करता था. चोर को ऐशो आराम की जिंदगी भी पसंद थी. चोरी के पैसों से वो मौज मस्ती किया करता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो अबतक 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने दो बालिग सहित एक नाबालिक चोर को चोरी के आरोप में पकड़ा है.

''पकड़े गए चोर लंबे वक्त से इलाके के मंदिरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. पकड़ा गया एक चोर अपनी गर्लफ्रेंड को भी चोरी के पैसों से गिफ्ट दिया करता था. पकड़े गए चोर चोरी के पैसों से ऐश मौज किया करते थे. चोरों ने कई चोरी की वारदातों में शामिल होने का गुनाह कबूल किया है.'' - अशोक कुमार जोशी, एएसपी, बालोद

चोरी का माल और रकम बरामद: पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात और 2 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है. पकड़े गए चोरों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर महेश यादव हाल ही में जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पकड़ा गया चोर शादी विवाह के समारोह में भी शामिल होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

इन मंदिरों को चोरों ने बनाया है अबतक निशाना: चोरों ने अबतक बैंगन गुड़ी मंदिर, भेंगारी रामजानकी मंदिर, दुर्गा मंदिर और नगर पंचायत गुरूर के शीतला मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गुरूर के शीतला मंदिर से चोरों ने सोने चांदी के आभूषण और दानपेटी में रखे 75000 उड़ा लिए थे.

बालोद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से मुकुट और जेवर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर चोर - stolen from Hanuman temple in Balod
जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी - stole from Maa Manka Dai temple
जांजगीर चांपा के मनका दाई मंदिर में चोरी, भगवान को भी नहीं छोड़ रहे चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details