देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले लिपिकों में सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. लिपिकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करें ताकि चुनाव के बाद उनकी मांगें पूरी हो सके. इसी के मद्देनजर देवघर जिले के सभी विद्यालयों एवं अन्य विभागों में कार्यरत लिपिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस दौरान लिपिक अपने 'ग्रेड पे' को बढ़ाने की मांग को सरकार के सामने रखेंगे.
ग्रेड पे बढ़ाने और प्रमोशन की मांग
हड़ताल से पहले धरने पर बैठे लिपिकों ने कहा कि उनकी मांग है कि सभी विभागों के लिपिकों का एक सामान्य प्रमोशन हो. वहीं, सभी का ग्रेड पे में बढ़ोतरी हो. लिपिकों का कहना है कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रसाशनिक कार्यालयों में काम कर रहे लिपिकों का प्रमोशन नहीं होता है. धरने पर बैठे लिपिक संघ के वरिष्ठ सदस्य सोभल सिंह बताते हैं कि देवघर जिले में कार्यरत सभी क्लर्क जिस पद पर ज्वाइन करते हैं उसी पद पर रिटायर्ड कर जाते हैं. जबकि समाहरणालय में कार्यरत क्लर्क या लिपिक को प्रत्येक तीन या चार वर्ष में प्रमोशन मिलता है, जिससे उनके सैलेरी सहित अन्य राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाती है. धरने पर बैठे लिपिकों ने कहा कि वर्तमान समय में लिपिकों को मात्र 1900 का ग्रेड पे मिल रहा है, जो काफी कम है. यदि उनके धरना प्रदर्शन के बाद लिपिकों के 2400 का ग्रेड देने पर विचार नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में देवघर जिले के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, जिसका जिम्मेदार राज्य सरकार होगी.