राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीगते-भागते लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, सघन चेकिंग के बाद दी गई एंट्री - RSSB Exam

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज यानी रविवार को क्लर्क ग्रेड-द्वितीय/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती परीक्षा दो पारियों (प्रथम पारी प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक) में आयोजित की जा रही है.

कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा
कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 11:29 AM IST

त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा कक्ष में बैठने की दी गई अनुमति (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर:बारिश के दौर के बीच रविवार को लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 4 हजार 197 पदों के लिए आयोजित ये भर्ती परीक्षा दो पारियों में हो रही है. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को 8 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में भीगते-भागते छात्र परीक्षा देने पहुंचे. ठीक 8 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिए गए.

लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा में पहली पारी में 76681 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 55279 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. इसी तरह दूसरी पारी में भी 76681 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 55024 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. इस भर्ती परीक्षा में कुल 71.92 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया.

कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड-II के 584 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड-II के 61 और राज्य के अधीनस्थ विभाग, कार्यालयों के लिए 3 हजार 552 कुल 4 हजार 197 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. इस भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2022 में सफल रहे अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में त्रिस्तरीय जांच के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठने के लिए अनुमति दी गई. यहां मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन की ओर से आईडी जांचने के साथ फ्रिस्किंग (तलाशी) की गई. वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में सिर्फ प्रवेश पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और पारदर्शी नीले रंग की स्याही वाला बॉल पेन साथ ले जाने की अनुमति दी गई. इस बार पानी की बोतल पर भी बैन लगाया गया. साथ ही परीक्षा में निर्धारित ड्रेस कोड की भी अभ्यर्थियों को पालना करवाई गई.

पढ़ें: लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, जयपुर शहर में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - RSSB Exam

त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा मेें एंट्री:जयपुर में एक परीक्षा केंद्र के अधीक्षक हनुमान भाटी ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे. अभ्यर्थियों की जांच के बाद उन्हें नियत स्थान पर बैठाया गया. परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति थी. ऐसे में ठीक एक घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए और इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं एक अन्य केंद्र के उपाधीक्षक ललित किशोर ने बताया कि परीक्षा कक्षा में बैठने से पहले अभ्यर्थियों की तीन स्तर पर जांच की गई. परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले अभ्यर्थियों के हाथ और गले में बंधे डोरे, आभूषण और अन्य धातु खुलवाए गए. वहीं महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगे बक्कल भी खुलवाए गए. ताकि परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता ना हो.

परीक्षा से पहले बारिश को देखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में छात्र पहले ही निर्धारित समय पर पहुंचे, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा सके. ऐसे में किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 8:00 बजे बाद रियायत नहीं दी गई.

Last Updated : Aug 11, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details