राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, जयपुर शहर में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - RSSB Exam - RSSB EXAM

11 अगस्त को लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा
कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 4:16 PM IST

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार 11 अगस्त को लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा. भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पारियों सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. जयपुर शहर के 84 केन्द्रों पर कुल 23 हजार 907 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

उड़नदस्तों की तैनाती : जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कंट्रोल रूम का संचालन 9 अगस्त से 11 अगस्त तक किया जाएगा. परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) सुमन पंवार को जिला समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम 9 अगस्त और 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा. वहीं, 11 अगस्त को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 84 उप समन्वयक एवं 14 उड़नदस्तों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें-लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र गुरुवार को होंगे जारी - RSSB Exam

जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए कंट्रोल रूम का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. यहां जयपुर के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारी दी जाएगी और जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details