अजमेर:सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही. अजमेर में 4 हजार सफाई कर्मचारी चार दिन से हड़ताल पर है. इस कारण शहर में सफाई व्यवस्था ठप हो गई. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. घर-घर कचरा संग्रहण भी नहीं हो रहा. गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए कोविड थीम पर पीपीई कीट पहनकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकाली.
अजमेर में सफाई कर्मचारियों की चार दिन से चल रही हड़ताल से हालात विकट हो गए हैं. सड़कों पर जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है.कई जगह पर गंदगी के ढेर लगे हैं. घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य भी ठप है. लोग घर का कचरा अब सड़कों पर फैंकने लगे हैं. दुर्गंध से लोग परेशान है. वही दूसरी ओर सफाईकर्मी भी अपनी मांगों पर अड़े हैं. सफाईकर्मी गुरुवार को नगर निगम परिसर में लामबंद हुए.सफाईकर्मियों ने कोविड 19 से बचाव के लिए पहने जाने वाले पीपी कीट को पहनकर रैली निकाली. शहर के बीच विभिन्न मार्गों से सफाई कर्मचारियों ने रैली निकाली.