नई दिल्ली:दिल्ली में यमुना नदी की सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के अनुरूप सफाई कार्य शुरू हो चुका है. यमुना में ट्रैश स्किमर, वॉटर वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है.
चार चरण में होगा काम: दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय का कहना है कि ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट सिग्नेचर ब्रिज से वासुदेव घाट की ओर बढ़ रहा है, जबकि वॉटर वीड हार्वेस्टर आईटीओ और सिग्नेचर ब्रिज के पास काम कर रहे हैं. यमुना नदी के सफाई के लिए चार स्तरीय रणनीति बनाई गई है, जिसमें यमुना से कचरा, गाद हटाना, नजफगढ़ और अन्य नालों की सफाई, मौजूदा एसटीपी की क्षमता की निगरानी करना, 400 एमजीडी सीवेज ट्रीटमेंट के लिए नए एसटीपी या डीएसटीपी निर्माण करना है. तीन वर्षों में यमुना के सफाई का लक्ष्य रखा गया है. यानी की वर्ष 2028 तक यमुना की सफाई हो जाएगी.
उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा, "यमुना नदी की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है. कचरा उठाने वाले स्किमर, खरपतवार निकालने वाले यंत्र और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट ने आज नदी में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल मुख्य सचिव और ACS (I&FC) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने को कहा.