नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बारिश से इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं लगातार बारिश से एक्यूआई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. आलम यह है कि दिल्ली में शुक्रवार का एक्यूआई, जनवरी से अगस्त महीने के बीच छह सालों में सबसे कम दर्ज किया गया. वर्ष 2018 से 2024 तज 1 जनवरी से 8 अगस्त तक के आंकड़े देखें तो इस साल सबसे अधिक 53 दिन ऐसे रहे, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा. आगे भी एक्यूआई की स्थिति अच्छी बने रहने के आसार हैं.
वहीं जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 72 से 100 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उधर 11 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में इस साल 1 जनवरी से 1 अगस्त तक 554.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रदूषण में आई गिरावट:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 59 दर्ज किया गया, जो कि जनवरी से अगस्त महीने के बीच सबसे कम है. वहीं फरीदाबाद में 58, गुरुग्राम में 84, गाजियाबाद में 40, ग्रेटर नोएडा में 98, नोएडा में 42 अंक बना हुआ है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो नॉर्थ कैंपस डीयू में सबसे अधिक 168 दर्ज किया गया. वहीं वजीरपुर में 124, शादीपुर में 93, आईटीओ में 76, मंदिर मार्ग में 56, आरके पुरम 51, आईजीआई एयरपोर्ट में 88 और नेहरू नगर में एक्यूआई 62 दर्ज किया गया.
दिल्ली में सात दिनों के मौसम हाल (IMD) यह भी पढ़ें-Rain Bomb : कितना विनाशक होता है 'रेन बम', पल भर में डूब जाती हैं बस्तियां
इसके अलावा द्वारका सेक्टर 8 में 57, पटपड़गंज में 53, सोनिया विहार में 77, जहांगीरपुरी में 54, रोहिणी में 77, नरेला में 54, ओखला फेज टू में 53, आनंद विहार में 70, दिलशाद गार्डन में 64, बुराड़ी क्रॉसिंग में 56, डीटीयू में 55, न्यू मोती बाग में 31, पूसा में 44, अशोक विहार में 40, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 36, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 45, आया नगर में 19, सिरी फोर्ट में 44, एनएसआईटी द्वारका में 43 और अलीपुर में एक्यूआई 39 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-गर्मी से राहत ही नहीं, बीमारियां भी लेकर आती है बारिश, मलेरिया-डेंगू का बढ़ जाता है खतरा, ऐसे करें बचाव