हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SC आरक्षण में वर्गीकरण: CM की घोषणा के बाद DSC वर्ग के लोगों ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न

सीएम सैनी के एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के बाद भिवानी में डीएससी वर्ग के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

CLASSIFICATION IN SC RESERVATION
DSC वर्ग के लोगों ने मनाया जश्न (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से एससी आरक्षण में वर्गीकरण की मांग थी. अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग (डीएससी) ने सड़कों पर उतरकर अनुसूचित जाति के कुल 20 प्रतिशत आरक्षण में से 10 प्रतिशत आरक्षण स्वयं के लिए किए जाने की मांग रखी थी, जिसे आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा कर इसे लागू कर दिया. अपने कार्यकाल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री ने वंचित वर्ग से संबंधित 36 जातियों के समूह को 10 प्रतिशत अलग से कोटा दिए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर भिवानी में डीएससी समाज के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई और मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताते हुए इसे अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग को सीधा लाभ पहुंचने की बात कही.

"अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में लागू था क्रिमीलेयर" : भिवानी के डीएससी समाज के नेता भगवादास कालिया, पवन वाल्मिकी व दीपक सोलंकी ने भिवानी के बावड़ी गेट क्षेत्र में डीएससी वर्ग को अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में अनुसूचित जाति को कुल 20 प्रतिशत आरक्षण था, लेकिन इसका अधिकतर लाभ अनुसूचित जाति वर्ग-बी के लोग उठाते रहे हैं. अनुसूचित वर्ग ए में शामिल वाल्मीकि, धानक, खटीक, बाजीगर, ओड, डूम, जुलाहा, सिकलीगर, साहसी सहित 36 जातियों के समूह को अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में ही अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता था. अब मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा अनुसार सरकारी नौकरी में भी इसे लागू कर दिया है. इससे लंबे समय से वंचित यह वर्ग सरकारी नौकरियों में जाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएगा.

"वंचित वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ेगा" : उन्होंने बताया कि वंचित वर्ग के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि अनुसूचित जाति वर्ग-ए के हालात ठीक नहीं थे. उसमें वंचित वर्गों की 36 जातियों का यह समूह आरक्षण का लाभ ना के बराबर ले पा रहा था. अब अलग से वर्गीकरण के बाद उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण का पूर्ण लाभ मिल पाएगा और अनुसूचित जाति वंचित वर्ग के बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. इससे उनके समाज में शिक्षा का प्रसार होगा और वे समाज की मुख्य धारा में जुड़कर आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा पाएंगे.

उधर, भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने भी जताया सीएम का आभार : वहीं, दूसरी ओर अपनी चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने के साथ ही अपना वायदा पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. जिससे युवाओं में खुशी की लहर है. वे नायब सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे. चयनित होने के बाद भिवानी के युवा अनुज व सचिन ने कहा कि वे मैरिट के आधार पर रोजगार देने वाली नायब सरकार का बार-बार धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भाजपा सरकार इसी तरह निष्पक्ष भर्तियां करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओ को रोजगार देकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें :CM की PC : नायब सैनी बोले- लागू होगा SC आरक्षण में वर्गीकरण, किडनी मरीजों को मिलेगी फ्री डायलिसिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details