यमुनानगर: हरियाणा निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और बीजेपी ने मेयर पद के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. यमुनानगर में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को बनाया गया है. इस अवसर पर सुमन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जहां बीजेपी पदाधिकारियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी तो वहीं उनके परिवार और समर्थकों ने आतिशबाजी-ढोल की थाप पर नाच कर जश्न मनाया.
पार्टी हाईकमान का जताया आभार: सुमन बहमनी ने बीजेपी हाईकमान का आभार व्यक्त किया. सुमन बहमनी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि बीजेपी ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा जताया और मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, उन्होंने कहा कि वह संगठन के साथ और बीजेपी की नीतियों को आगे बढ़ते हुए काम करेंगी. उन्हें उम्मीद है कि वह कड़ी मेहनत कर मेयर पद पर जीत हासिल करेंगी. प्रदेश में जो सूची जारी हुई है, उसमें महिलाओं को विशेष रूप से स्थान दिया गया है. इससे पता चलता है कि शीर्ष नेतृत्व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है.
कौन है सुमन बहमनी: बता दें कि सुमन बहमनी पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर बीजेपी की सदस्यता ली थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र से की थी. वह बिलासपुर स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहीं और बाद में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. साल 2024, में सुमन बहमनी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर राजनीति में कदम रखा और बीजेपी की सदस्यता ली. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन टिकट न मिलने के कारण अब उन्हें यमुनानगर नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
सुमन बहमनी का जन्म और एजुकेशन: बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी का जन्म 13 फरवरी 1970 को हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करते हुए डबल एम.ए किया, फिर एम.एड और एम.फिल की डिग्री प्राप्त की. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा और वे एक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहीं.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं प्रवीण जोशी? जिसे भाजपा ने बनाया फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी
ये भी पढ़ें: थानेसर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी घोषित, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए माफी ढांडा होंगी उम्मीदवार