नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आगामी 23 नवंबर तक सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को भी ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. हालांकि, 25 नवंबर से नियमित कक्षाएं फिर से ऑफलाइन रूप से शुरू हो जाएंगी. परीक्षा और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं होगा और ये निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे. इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ जारी किया गया है. उधर, जेएनयू में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
वहीं दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को आदेश जारी किया गया है. इसके तहत कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 सहित सभी ऑफलाइन मोड की कक्षाएं तुरंत प्रभाव से बंद कर दें. इसके अलावा सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया है.