छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई तीन एरिया से पांचवीं का छात्र गुम, दोस्त के यहां कॉपी लेने गया था नहीं लौटा वापस - भिलाई

student missing from Bhilai भिलाई तीन क्षेत्र से एक बच्चे के गुम होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा घर में बोला था कि वह दोस्त के यहां कॉपी लेने जा रहा है. जिसके बाद से वह नहीं लौटा. Bhilai three area

student missing from Bhilai
भिलाई तीन क्षेत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 10:05 PM IST

भिलाई: भिलाई में एक छात्र के लापता होने की बात सामने आ रही है. भिलाई के तीन थाना क्षेत्र की यह घटना है. परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कब की है घटना: पूरी घटना 16 फरवरी को है. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उसके बेटे ने पड़ोसी को कहा था कि वह अपने दोस्त के यहां कॉपी लेने जा रहा है. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

"बच्चे की मां भिलाई विद्युत लोको शेड रेल नगर चरोदा में टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत है. वह 16 फरवरी को काम पर गई थी. इस दौरान उनका बेटा लोकेश पड़ोसी को बताकर गया कि वह अपने दोस्त के यहां कॉपी लेने जा रहा है. इसके बाद वह साइकिल से अपने दोस्त के यहां चला गया. किस दोस्त के यहां गया यह उसने नहीं बताया. जिसके बाद आज चार दिन तक वह वापस नहीं लौटा है. इस केस की जांच में हम जुट गए हैं": अंबर सिंह, भिलाई थाना तीन के टीआई

बच्चे के परिजनों ने लोगों से की अपील: बच्चे के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि वे अगर उनके बच्चे को कहीं देखे तो उन्हें सूचना दे. इसके लिए उन्होंने मीडिया में अपने फोन नंबर जारी किए हैं. बच्चे का फोटो भी जारी किया गया है और मोबाइल नंबर 6394627621,6260248678 पर जानकारी देने की अपील बच्चे की मां ने की है. पुलिस भी इस केस में लगातार जांच कर रही है.

भिलाई में युवक पर तीन लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भिलाई में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के गले पर सिरफिरे युवक ने मारा ब्लेड

रील्स बनाने के चक्कर में लगा 6 हजार का जुर्माना, भिलाई का स्टंटबाज बाइक पर दिखा रहा था करतब

ABOUT THE AUTHOR

...view details