गढ़वाः जिला में मेराल थाना क्षेत्र के करके गांव में दो पार्टी झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. इसको लेकर भाजपा और झामुमो ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. वहीं पुलिस की कार्रवाई में इस मामले में 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर जांच की जा रही है.
सोमवार देर रात चुनावी सभा के बाद दो समुदायों के युवाओं के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना की प्राथमिकी मेराल थाना में दर्ज की गई है, जिसमें 22 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. पीड़ित तरके गांव निवासी अक्षय कुमार चौधरी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि सभा के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवक एक पार्टी को वोट देने से मना करने के गुस्से में उनके घर में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए. इस मारपीट में अक्षय कुमार के अलावा अनुराग गुप्ता, अभिषेक कुमार चौधरी, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, और फुलवंती देवी समेत अन्य लोग घायल हुए. आरोपितों में फिरोज खान, रुस्तम खान, मोहम्मद रफ़ी खान, इकबाल खान, समेत कुल 22 लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
मामला सोशल मीडिया पर आने पर प्रशासन गंभीर
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मेराल के अंचल अधिकारी सह एफएसटी यशवंत नायक ने ओखर गाड़ा के जनता की आवाज नामक ग्रुप में वीडियो वायरल करने वाले दिलीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिक आवेदन दिया है. जिसमें उस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. सूचना मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद और प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और शांति बनाए रखने का प्रयास किया.
वहीं इसको लेकर भाजपा नेता संतोष दुबे, उदय कुशवाहा, रामजी पासवान, और सोनू सिंह ने भी पीड़ित परिवार को समझाया. डीएसपी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.