गया:बिहार के गया में हिंसक झड़पके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. ये बवाल तब बढ़ा, जब फतेहपुर के राघवचक गांव में धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. दोनों तरफ से पथराव हुआ. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की पुलिस ने पुष्टि की है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करा लिया है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प: असल में राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर फतेहपुर के राघवचक गांव में धार्मिक जुलूस निकाला गया था. जुलूस के दौरान देर शाम दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गई. झड़प में एक व्यक्ति के सिर में और दूसरे को घुटने में चोट लगी है. घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है.
पुलिस ने किया हालात पर काबू: वहीं सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया. पुलिस के मुताबिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने देर रात को शांति समिति की भी बैठक बुलाई गई. बैठक में सभी से शांति स्थापित करने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई.
अधिकारी कर रहे हैं कैंप: राघवचक पहले से संवेदनशील है. यहां कई बार साम्प्रदायिक झगड़े पहले भी हो चुके हैं. अब देर शाम को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मौके पर अधिकारी भी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. एसडीएम सदर और वजीरगंज एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. वहीं हालात न बिगड़े, इसको लेकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती गांव में की गई है. एसडीम किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
"प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विवाद को शांत करा दिया है. आंशिक रूप से घायल हुए दो व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कराया गया है. इस मामले में दोनों पक्ष के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. तनाव और नहीं बढ़े, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. हमने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."- सुनील पांडे, एसडीपीओ
जुलूस पर पत्थर फेंकने का आरोप:एक पक्ष के स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से गुजर रहा था, तभी एक धार्मिक स्थल की गली से अचानक पत्थर फेंके गए. इसके बाद दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हुई और मामला हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में महिलाओं के जरिए भी भड़काने की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी.