बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर हमला, टीम ने लाठियां चटकाकर ग्रामीणों को खदेड़ा - मुजफ्फरपुर पुलिस

Clash Between Police And Villagers: मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भी ग्रामीणों को खदड़ने के लिए लाठियों का सहारा लेना पड़ा.

मुजफ्फरपुर में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत
मुजफ्फरपुर में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 7:20 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर मेंपुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर और रोड़े बरसाए, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठियां चटकाई और उनको खदेड़ा. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, इसी दौरान हमला हो गया.

पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत: पूरा मामला जिला के बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है. पुलिस बियाडा की सरकारी जमीन की सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी थी, तभी कुछ ग्रामीण हंगामा करने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की, इसपर वे आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला करना शुरू कर दिया.

घटना में जवान घायल: इस घटना में दो से तीन जवान भी चोटिल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाना, एसडीएम वेस्ट, डीएसपी वेस्ट और कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई. भीड़ को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा, इसके बाद अतिरिक्त बल मंगाया गया. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिससे कुछ जवान चोटिल हो गए.

पुलिस को लेना पड़ा लाठी का सहारा: जिसके बाद पुलिस ने लाठी चटकानी शुरू कर दी. चर्चा यह भी है कि पुलिस द्वारा आंसू गैस दागा गया है. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है. पूरे मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण खाली कराने गई टीम पर हमला किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

"अतिक्रमण खाली कराने गई टीम पर हमला किया गया. जिस वजह से उपद्रवियों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग किया गया है. दो लोगों को डिटेन किया गया है, उससे पूछताछ चल रही है. फिलहाल, स्तिथि नियंत्रण में है."- अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी

ये भी पढ़ें:पटना दानापुर नगर में 19 फरवरी से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना भी वसूला जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details