मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर मेंपुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर और रोड़े बरसाए, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठियां चटकाई और उनको खदेड़ा. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, इसी दौरान हमला हो गया.
पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत: पूरा मामला जिला के बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है. पुलिस बियाडा की सरकारी जमीन की सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी थी, तभी कुछ ग्रामीण हंगामा करने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की, इसपर वे आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला करना शुरू कर दिया.
घटना में जवान घायल: इस घटना में दो से तीन जवान भी चोटिल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाना, एसडीएम वेस्ट, डीएसपी वेस्ट और कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई. भीड़ को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा, इसके बाद अतिरिक्त बल मंगाया गया. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिससे कुछ जवान चोटिल हो गए.