धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के वैनपुरा गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 10 राउंड गोलियां चली है. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख छत पर सो रहे बदमाश धीरज उर्फ धीरा ने कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पैरों में चोट आने से वह पकड़ा गया. पुलिस के जवानों ने घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. साथ ही दूसरे बदमाश के भी पकड़े जाने की सूचना मिली है.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बैनपुरा गांव में दो बदमाश छुपे हुए हैं. ऐसे में कंचनपुर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने गांव में जाकर जब दबीश दी तो छत पर सो रहे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चली है. इस दौरान एक बदमाश छत से कूद कर भागने लगा, जिसे घायल होने पर पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं, दूसरा बदमाश भी पुलिस की हिरासत में है.