रांची: युवा आक्रोश रैली के जरिए मुख्यमंत्री आवास घेरने राजधानी रांची पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच घंटों झड़प होती रही. रणक्षेत्र में तब्दील मोरहाबादी जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने बने रहे. एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता युवाओं का हौसला आफजाई करने में जुटे रहे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरीय पदाधिकारी अपने जवानों को निर्देश देते रहे.
हालात बिगड़ता देख पुलिस ने सबसे पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया इससे भी आंदोलनकारी शांत नहीं हुए तो पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले जमकर छोड़े गए. पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और फिर पुलिस लाठीचार्ज. डीआईजी अनूप बिरथरे का कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज नहीं हुई है मगर आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई जरूर की गई है.
पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए जिद पर अड़े आंदोलनकारियों ने इस दौरान दूसरे रास्ते से सिद्धो कान्हो पार्क तक पहुंचे. पुलिस ने वहां भी उन्हें रोका. कुछ बीजेपी कार्यकर्ता नेता सूचना भवन तक पहुंचने में सफल रहे हालांकि पुलिस उन्हें रोकने में सफल रही.
पुलिस कार्रवाई में कई भाजपा नेता कार्यकर्ता घायल
मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. दोपहर दो बजे के करीब संबोधन कार्यक्रम समाप्त होते ही युवा मोर्चा द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश शुरू हुई. हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवाओं की टोली का आक्रोश बढ़ता चला गया.