कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम सुक्खू का पुतला जलाने का प्रयास किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच दोपहर को खूब झड़प हुई. पुलिस ने दो बार पुतले को अपने कब्जे में लिया, लेकिन बाद में छात्रों ने कुछ कपड़े और कागज जलाकर अपना विरोध जताया. तनाव बढ़ता देख एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले में बीच-बीच बचाव किया, लेकिन छात्र पुलिस प्रशासन से के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं.
धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि पुलिस जब तक उनसे माफी नहीं मांगती है तब तक वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाना है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र भी गुस्से में आ गए और पुतले को लेकर दोनों के बीच काफी छीना झपटी भी हुई. ऐसे में 4 घंटे तक माहौल काफी तनातनी भरा रहा और ढालपुर में छात्र धरने प्रदर्शन पर बैठ गए.
छात्रों ने की माफी मांगने की मांग