हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP के बीच हुआ टकराव, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सीएम सुक्खू का जलाने जा रहे थे पुतला - ABVP AND POLICE CLASH IN KULLU

कुल्लू के ढालपुर में एबीवीपी और पुलिस जवाने के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद ABVP कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.

एबीवीपी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प
एबीवीपी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 5:05 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 6:45 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम सुक्खू का पुतला जलाने का प्रयास किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच दोपहर को खूब झड़प हुई. पुलिस ने दो बार पुतले को अपने कब्जे में लिया, लेकिन बाद में छात्रों ने कुछ कपड़े और कागज जलाकर अपना विरोध जताया. तनाव बढ़ता देख एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले में बीच-बीच बचाव किया, लेकिन छात्र पुलिस प्रशासन से के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं.

धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि पुलिस जब तक उनसे माफी नहीं मांगती है तब तक वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाना है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र भी गुस्से में आ गए और पुतले को लेकर दोनों के बीच काफी छीना झपटी भी हुई. ऐसे में 4 घंटे तक माहौल काफी तनातनी भरा रहा और ढालपुर में छात्र धरने प्रदर्शन पर बैठ गए.

एबीवीपी कार्यकर्ता और पुलिस जवानों में नोकझोंक (ETV BHARAT)

छात्रों ने की माफी मांगने की मांग

छात्र नेता सौरभ और अभिनव कश्यप का कहना है कि सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्रों के मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. ऐसे में जब शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था तो पुलिस के जवान वहां आए और उन्होंने इस पूरे माहौल को खराब किया. छात्रों के साथ धक्का मुक्की की, जिसके चलते अब छात्रों की मांग है कि पुलिस प्रशासन उनसे माफी मांगे.

प्रशासन ने सुनी छात्रों की समस्याएं

वही एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि,'छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुना गया है और ये सभी मांगें प्रदेश सरकार के समक्ष रखी जाएंगी. अगर उसके बाद भी छात्रों को कोई समस्या है तो वो उनसे मिलकर इस बारे चर्चा कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: दो दिन नहीं बनेंगे हिमाचली प्रमाण पत्र सहित कई जरूरी सर्टिफिकेट, जमीन की E-KYC प्रक्रिया भी होगी ठप

Last Updated : Feb 24, 2025, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details