धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव नौरंगाबाद में सोमवार देर शाम को दो पक्षों में सड़क पर साइड लेने पर झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक की गंभीर हालत बताई जा रही है. घटना फूलपुरा और नौरंगाबाद गांवों के बीच की बताई जाती है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया है. पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव सहित कोलारी और सैंपऊ थाने की पुलिस झगड़े को शांत करने में जुटी हुई है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
लाठी भाटा जंग के दौरान फायरिंग : इमरजेंसी प्रभारी डॉ. हरिराम डागुर के अनुसार दो बाइक सवार युवक फुलपरा सड़क मार्ग पर नौरंगाबाद अपने गांव जा रहे थे. फूलपुरा गांव में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर खड़ा कर खाद भरने का काम कर रहे थे. सड़क पर बाइक निकालने के लिए जगह नहीं होने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामूली विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने गांव नौरंगाबाद फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. दोनों पक्षों के लोग सड़क पर जमा हो गए और खूनी संघर्ष हो गया. लाठी भाटा जंग के दौरान फायरिंग हो गई. फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई और सड़क पर आवागमन रुक गया.