छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज एंट्री लेवल परीक्षा 2023, अंतिम परिणाम जारी - JUDGE ENTRY LEVEL EXAM 2023

सिविल जज मुख्य परीक्षा(प्रवेश स्तर) 2023 में इस बार टॉप 10 में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है.

FINAL RESULT RELEASED
सिविल जज एंट्री लेवल परीक्षा 2023 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 2:57 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (प्रवेश स्तर) के कुल 49 पदों के लिए परीक्षा ली थी. 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इंटरव्यू लिया गया था. अब लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 150 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है.

श्वेता दीवान पहले नंबर पर: खास बात यह है कि टॉप 10 लिस्ट में 7 महिलाएं हैं. श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं महिमा शर्मा ने दूसरा और निखिल साहू ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

टॉप 10 लिस्ट

1. श्वेता दीवान

2. महिमा शर्मा

3. निखिल साह

4. प्रिया दर्शन गोस्वामी

5. आयुषी शुक्ला

6. भामिनी राठी

7. नंदिनी पटेल

8. आरती ध्रुव

9. अदिति शर्मा

10. द्विज सिंह सेंगर

मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सिविल जज भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. ओपी चौधरी ने कहा है कि ''CGPSC के व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा 2023 के सभी सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं. आपने कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प से सफलता हासिल की है, यह उपलब्धि आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी. न्यायिक प्रणाली में आपका योगदान न केवल न्याय की सटीकता सुनिश्चित करेगा, बल्कि समाज में कानून के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को भी मजबूत करेगा.''

ओपी चौधरी ने यह भी कहा कि हमारी पूरी कोशिश यह है कि ''छत्तीसगढ़ पीएससी में पारदर्शिता, निष्पक्षता और युवाओं के लिए समुचित अवसरों की व्यवस्था हो, ताकि योग्य और मेहनती उम्मीदवारों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिल सके.''

सिविल जज परीक्षा 2023, मूल्यांकन को चुनौती देने वाली याचिका HC से खारिज
CGPSC ने सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, जानिए कितने कैंडिडेट्स का हुआ चयन ?
सरगुजा की बेटियों ने सिविल जज परीक्षा में मारी बाजी, इनकी सक्सेस स्टोरी की हर जगह हो रही चर्चा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details