बागपत: जिले में गृह कलह के चलते पति - पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके चलते पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालात नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है.
गृह कलह के चलते पति और पत्नी ने की जान देने की कोशिश, पति की मौत - husband wife consumed poison - HUSBAND WIFE CONSUMED POISON
बागपत में गृह कलह के चलते पति पत्नी ने जान देने की कोशिश की. इस दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 8, 2024, 1:59 PM IST
दरअसल, मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है. जहां ढिकाना गांव में देररात गृह कलह के चलते पति -पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिससे पति सन्नी की मौत हो गई. पत्नी ईशा की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए उसे सीएचसी बड़ौत से हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है, कि पति सन्नी शराब पीने का आदि था. जिसके चलते आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था. रविवार की रात भी सनी शराब पीकर आया था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़े-पति ने पत्नी को पहले पीटा फिर खिला दिया जहरीला पदार्थ, महिला की हालत गंभीर
एंबुलेंस चालक ने बताया, कि रात करीब 9:15 बजे के आसपास उसे यह केस असाइन हुआ था. जिसके बाद वह एंबुलेंस लेकर वहां पर पहुंचा था. जब मौके पर पहुंचे तो ढीकाना गांव में पुलिस भी थी. उसके बाद पेशेंट को शिफ्ट कराया गया. सनी नाम का व्यक्ति कुछ रिस्पांस नहीं कर रहा था. एक की हालत नाजुक है.
यह भी पढ़े-युवक को मौसेरी बहन से हुआ प्यार; घर से भागकर की शादी, फिर दोनों ने खाया जहरीला पदार्थ