राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस ने श्रीनगर जा रही बड़ी नशे की खेप पकड़ी, करीब 3 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त - POPPY HUSK SEIZED

चूरू पुलिस ने नशे की खेप की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. करीब तीन करोड़ का डोडा पोस्त एक ट्रक से जब्त किया है.

poppy husk seized
करीब तीन करोड़ का डोडा पोस्त जब्त (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 6:35 PM IST

चूरू : जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस ने नशे की खेप के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद के कट्टों से भरे एक ट्रक से डोडा पोस्त बरामद किया. पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत 19 क्विंटल 5 किलो डोडा पोस्त छिलका जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.

रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि रतनगढ़ थाना पुलिस ने मालासर टोल नाका के पास एक ट्रक को रुकवाया, जिसमें दो लोग सवार थे. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 97 कट्टों में डोडा पोस्त छिलका पाया गया. इस मामले में ट्रक चालक 21 वर्षीय भेरूलाल मीणा, जो भीलवाड़ा के बिगोद निवासी है, उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया.

करीब तीन करोड़ का डोडा पोस्त जब्त (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें-तस्करी के आरोपी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 30 किलो अवैध गांजा जब्त

एक नाबालिग भी निरुद्ध : थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक चित्तौड़गढ़ से खाद के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त छिपाकर श्रीनगर जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत भेरूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. साथ ही एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details