लखनऊ: हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल चर्च में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. हजारों लोग प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशियां मनाने पहुंचे. चर्च के मुख्य द्वार पर प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसने श्रद्धालुओं को गहराई से प्रेरित किया.
Watch Video; लखनऊ के हजरतगंज में क्रिसमस की धूम, सभी धर्मों के लोग पहुंचे कैथेड्रल चर्च - CHRISTMAS CELEBRATION
पूरे देश में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम मनाया गया. इसी कड़ी में लखनऊ के कैथ्रेडल चर्च में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 25, 2024, 8:55 PM IST
|Updated : Dec 25, 2024, 9:46 PM IST
लखनऊ प्रांत के ईसाई धर्माध्यक्ष जेराल्ड जॉन मथाईस ने ETV भारत से बातचीत में कहा, 'आज का दिन मानवता के लिए एक विशेष संदेश लेकर आया है. ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को इस धरती पर भेजकर प्रेम और शांति का उपहार दिया. हम कामना करते हैं कि पूरी दुनिया में शांति और सद्भाव बना रहे. प्रभु ईसा मसीह ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम किया और उनकी पैदाइश भी साधारण परिस्थितियों में हुई. इस अवसर पर नाटक के माध्यम से उनके जीवन को प्रस्तुत किया जा रहा है'. जॉन मथाईस ने अंत ने आगे में कहा, "हमें ईसा मसीह के संदेशों को अपनाना चाहिए. प्रेम, क्षमा और शांति से ही मानवता आगे बढ़ सकती है." हजरतगंज का यह क्रिसमस उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रेम, सद्भाव और मानवता का संदेश भी देता है.