शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई है. रिज मैदान पर क्राइस्ट चर्च को रंग-रोगन के जरिए चमकाया जा रहा है. चर्च के रंग में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. चर्च का रंग पीला ही रहेगा. शिमला क्राइस्ट चर्च की पादरी वनिता रॉय ने बताया कि चार साल बाद चर्च का रंग-रोगन किया जा रहा है. जिसमें करीब 20 लाख रुपए का खर्च आया है. पादरी ने बताया कि इस बार क्रिसमस गरीब बच्चों के साथ मनाई जाएगी और बच्चों को उनकी जरूरत की चीजों को देकर उनकी खुशियां बढ़ाई जाएंगी.
शिमला में इस बार क्रिसमस होगा बेहद खास, ₹20 लाख से क्राइस्ट चर्च की रेनोवेशन - CHRISTMAS PREPARATION IN SHIMLA
राजधानी शिमला के क्राइस्ट चर्च में इस बार गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. 1 दिसंबर से एडवेंट शुरू हो जाएगा.
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 21, 2024, 12:37 PM IST
|Updated : Nov 21, 2024, 2:28 PM IST
शिमला क्राइस्ट चर्च की पादरी वनिता रॉय ने बताया, "क्रिसमस से पहले चार रविवार बेहद खास होते हैं. पहली दिसंबर को एडवेंट संडे मनाया जाएगा, जो कि यीशु मसीह के आगमन की तैयारी होती है. एडवेंट बैंगनी रंग में होगा और इस दिन बाइबल पाठ किया जाएगा और प्रार्थना और भजन होंगे. इसके साथ ही कैरोल सिंगिंग भी शुरू हो जाएगी.इस बार पहले एडवेंट में हम हार्वेस्ट फेस्टिवल मना रहे हैं. जिसमें प्रार्थना होगी और लोग गिफ्ट लेकर आएंगे. महिला संगीत का भी आयोजन किया जा रहा है. देश-प्रदेश की शांति के लिए प्रेयर की जाएगी."
पादरी वनिता रॉय ने बताया कि इस बार सभी के सहयोग से चर्च को अंदर और बाहर से सजाया गया है. जिसमें काफी खर्च हुआ है. साथ ही इस बार गरीब बच्चों के लिए क्रिसमस मनाने की योजना बनाई जा रही है. पादरी ने कहा कि जिन बच्चों के पास खुशियां नहीं है, उन बच्चों के साथ खुशियां बांटी जाएंगी और उनके लिए नए कपड़े खरीदे जाएंगे. 24 दिसंबर की रात को मिड नाइट प्रार्थना होगी और 25 दिसंबर को सुबह बाइबल का पाठ होगा. भजन और प्रार्थनाएं गाई जाएंगी और देश और प्रदेश में सुख-शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की जाएगी. क्रिसमस पर लोगों और सैलानियों की सुविधा के लिए देर रात तक चर्च खोला जाएगा.