उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपये और इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, मुकदमा दर्ज - RAE BARELI NEWS

आरोप है कि रुपयों का लालच देकर एक परिवार का धर्म परिवर्तन किया गया. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat
रायबरेली में धर्म परिवर्तन (pic credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 5:37 PM IST

रायबरेली:जिले में रुपये और इलाज का लालच देकर एक परिवार का धर्म परिवर्तन किये जाने का मामला सामने आया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मिजोरम के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया.

मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र अजमत उल्ला गंज गांव का है. यहां रहने वाले नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी अजमत उल्ला गंज ने थाने में तहरीर दी. तहरीर में उसने बताया कि लगभग एक साल पहले कुछ लोग आये थे. उन्होंने रुपये देने का लालच देकर मुझे ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर दिया. मैं उनकी लालच भरी बातों में फंसता चला गया. गांव के आसपास के लोगों को भी जोड़ा. धीरे-धीरे इनका दबाव इतना बढ़ गया कि मैं परेशान होने लगा. इनका कहना था कि जितना ज्यादा लोगों को जोड़ोगे तुमको उतना ही रुपया मिलेगा.

इसे भी पढ़ें -अयोध्या में धर्म परिवर्तन का खेल, नौकरी लगवाने-तकलीफें दूर करने का झांसा देकर बना रहे ईसाई, पुलिस की रेड में खुलासा - Ayodhya religion conversion - AYODHYA RELIGION CONVERSION

यह लोग मुझे बाइबल की किताब हाथ में रखकर लाल रंग का तरल पदार्थ पीने का दबाव बनाते हैं. इससे मुझे आत्मग्लानि हुई. इस कारण मैं अपने मूल संस्कृति सनातन धर्म में वापसी कर रहा हूं.

ईसाई मिशनरी से जुड़े लालजी जेदांग पुत्र लाल मुकीम निवासी, आइजोल म्युनिसिपल कात्सिला मिजोरम और वनलाल हुमा पुत्र भाऊमलियाना गोसाई गंज लखनऊ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की तहरीर दी है.


हरचन्द पुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -दो बसों से 80 हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए लेकर जा रहे थे उन्नाव, 2 गिरफ्तार, कौशांबी में भी हिरासत में आठ - Kanpur religion conversion - KANPUR RELIGION CONVERSION

ABOUT THE AUTHOR

...view details