राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में पुलिस पर फायरिंग, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार - TWO ACCUSED OF SMUGGLING ARRESTED

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Two accused of Smuggling Arrested
डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 6:56 PM IST

चित्तौड़गढ़:पुलिस की स्पेशल टीम ने बिजयपुर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार तड़के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. पुलिस ने एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त किया. कार्रवाई के दौरान एक पिकअप व पायलेटिंग कर रही एक कार भी पकड़ी गई. पिकअप से बारह बोर गन के एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त किए गए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए मानी गई है. बाद में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार मामले में कुल दो आरोपी पकड़े गए.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बिजयपुर थाने के पालछा तिराहा पर मंगलवार रात थानाधिकारी उप निरीक्षक पन्नालाल की टीम की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान बुधवार को तड़के एक कार आती हुई नजर आई. यह नाकाबंदी तोड़ने के प्रयास में थी. इस बीच बेरिकेड्स से टकराकर कार रुक गई, तभी चालक उतर कर भाग गया. उसी कार के पीछे एक पिकअप नजर आई, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे दिखे.

पढ़ें: सीमेंट की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार, ट्रेलर से 1 करोड़ का डोडा चूरा जब्त

पिकअप चालक व खलासी साइड में बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा, जिनको डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने पकड़ने का प्रयास किया तो खलासी साइड में बैठे व्यक्ति ने भागते हुए पिस्टल व बारह बोर गन से पुलिस पर फायर किए. पुलिस ने भी जवाब में फायर किए. पुलिस ने पिकअप में बैठे एक व्य​क्ति को पकड़ लिया, जबकि चालक व खलासी फरार हो गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिजयपुर के पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर के रूप में हुई. पिकअप के पीछे एक बिना नम्बरी एसयूवी गाड़ी और आई, जिनमें भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, इसका चालक पुलिस को देखकर कार भगा ले गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि कार में बैठे व्यक्ति का नाम बड़ावली निवासी भंवर पुत्र कालू नायक है.

पिकअप से जब्त किया डोडा चूरा:पुलिस ने मौके पर रोकी गई पिकअप की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 55 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध अफीम डोडाचूरा 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम मिला, जिसे जब्त करके एवं पिकअप में मिली बंदूक के एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस बरामद किए. पिकअप एवं कार को जब्त कर लिया गया. आरोपी कनेरा थाने के बड़ावली निवासी 36 वर्षीय लालसिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया. बिजयपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details