राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

150 CCTV के जरिए चेन स्नैचर तक पहुंची पुलिस, दो में से 1 आरोपी पर 34 प्रकरण दर्ज

चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 150 सीसीटीवी के जरिए चेन स्नैचर को दबोचा.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

chain snatching case
दो चेन स्नैचर गिरफ्तार (ETV BHARAT Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़ :शहर के प्रताप नगर फव्वारा चौक इलाके से बीते 6 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी. वहीं, सोमवार को इस वारदात का खुलासा करते हुए सदर पुलिस व साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की. इधर, आरोपियों में रणजीत उर्फ राजवीर खटीक पर पहले से 34 प्रकरण दर्ज हैं और महाराष्ट्र के तीन प्रकरणों में वो वांछित है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में चेन स्नैचर, नकबजनी व चोरी के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह और डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाने के जाप्ता और साइबर सेल ने संयुक्त टीम गठित की. वहीं, बीते 6 अक्टूबर को प्रतापनगर निवासी रतन देवी खाब्या के गले से सोने की चेन दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश छीन ले गए थे.

इसे भी पढ़ें -चेन स्नैचिंग और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा - two accused arrested

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान कर करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल और दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्गों की जगह ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल किया. साथ ही आरोपी अक्सर बुजुर्ग महिलाओं को अकेला पाकर वारदात को अंजाम देते थे.

इधर, गिरफ्तार शातिर रणजीत उर्फ राजवीर (39) और चंद्रसिंह उर्फ राघव उर्फ चिंटू (27) लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं, रणजीत उर्फ राजवीर खटीक पर अलग-अलग राज्यों में करीब 34 प्रकरण दर्ज हैं. इसके अलावा वो महाराष्ट्र में 3 स्थानों पर वांछित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details