चित्तौड़गढ़ :शहर के प्रताप नगर फव्वारा चौक इलाके से बीते 6 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी. वहीं, सोमवार को इस वारदात का खुलासा करते हुए सदर पुलिस व साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की. इधर, आरोपियों में रणजीत उर्फ राजवीर खटीक पर पहले से 34 प्रकरण दर्ज हैं और महाराष्ट्र के तीन प्रकरणों में वो वांछित है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जिले में चेन स्नैचर, नकबजनी व चोरी के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह और डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाने के जाप्ता और साइबर सेल ने संयुक्त टीम गठित की. वहीं, बीते 6 अक्टूबर को प्रतापनगर निवासी रतन देवी खाब्या के गले से सोने की चेन दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश छीन ले गए थे.