चित्तौड़गढ़.कोटा नेशनल हाईवे पर पुलिस ने रात्रि गश्त से लौटने के दौरान शनिवार तड़के एक राहगीर को पकड़ा. पुलिस को देखकर घबराने पर उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से करीब 2 किलोग्राम अफीम पाई गई, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई. जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत चित्तौड़गढ़ के एएसपी परबतसिंह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी जयेश पाटीदार व हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, सिपाही नारायण लाल, अनिल व रामनिवास थाना क्षेत्र में गश्त कर शनिवार सुबह लौट रहे थे.
पढ़ें: पुलिस जाप्ता देख चालक ने भगाई कार, पुलिस ने पकड़ कर ली तलाशी, 40 लाख की अफीम का दूध जब्त, दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आंवलहेडा के पास एक युवक खड़ा था. संदिग्ध मानते हुए पुलिस टीम उसके पास पहुंची तो वह घबरा गया. नाम पता पूछने पर उसने राजगढ़ थाना पारसोली निवासी 35 वर्षीय तेजपाल उर्फ तेजू पुत्र जानकीदास वैष्णव बताया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे में 1 किलो 950 ग्राम अवैध अफीम पाई गई. इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपए है. आरोपी यह अफीम कहां से लाया और कहां डिलीवरी दी जानी थी, इसका पता लगाया जा रहा है. इस कार्रवाई में कांस्टेबल नारायणलाल व अनिल का विशेष योगदान रहा.