चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार शाम को अमरूद और आंवला के बगीचे में अचानक आग लग गई. इस दौरान एक बुजुर्ग आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी उदयपुर ले जाते समय रात के समय रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया. मामले की जांच के बाद ही आग लगने के कारण सामने आ पाएंगे. हादसे में मृत हीरालाल का परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पढ़ें :इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास में एक झुलसा - FIRE BROKE OUT IN SCRAP WAREHOUSE
दरअसल, यह घटना बांसी गांव के पास अमरूद और आंवले के बगीचे की है. अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं के गुबार उठता देखकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया ने सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से नगर पालिका से फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा और कड़ी मेहनत के बाद दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
बाद में पता चला कि 75 वर्षीय हीरालाल पुत्र बाबरू प्रजापत आग की चपेट में आ गया. एंबुलेंस से उसे बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन हीरालाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिवार के लोग मृतक के शव को बड़ी सादड़ी लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले किया.