हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से शिमला पहुंच रहा है चिट्टा, ऐसे हुआ खुलासा, मचा हड़कंप - Shimla News

Shimla News: पाकिस्तान की सरहद से चिट्टा लेकर तस्कर अब शिमला पहुंच रहे हैं. चिट्टे के साथ पकड़े गए 2 महिलाओं समेत 5 आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि पाकिस्तान की सरदह से चिट्टा लेकर शिमला पहुंचे थे, लेकिन शिमला पहुंचते ही शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

SHIMLA NEWS
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 3:13 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में अब चिट्टे की तस्करी बढ़ गई है. इसको लेकर जिला पुलिस चिंतित है और नशे की कमर तोड़ने के लिए गश्त तेज कर रही है. जिससे आए दिन पुलिस चिट्टा तस्करों को पकड़ रही है. चिट्टा तस्करी में अब महिलाएं भी शामिल हैं और आए दिन पुलिस महिलाओं को भी चिट्टे के साथ पकड़ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरहद से चिट्टा लेकर तस्कर अब शिमला पहुंच रहे हैं.

पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि पाकिस्तान की सरदह से चिट्टा लेकर शिमला पहुंचे थे, लेकिन शिमला पहुंचते ही शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों में अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के प्रभारी अंबी लाल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मैहली के पास एक पंजाब नंबर की टैक्सी में चिट्टे की खेप लेकर जा रहे पांच अरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 63.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जांच के दौरान मनदीप सिंह निवासी जीरकपुर जिला मोहाली, मनदीप सिंह उर्फ मन्नी निवासी गांव भावत जीरकपुर, पिंकी अनेजा निवासी मंगलनगर पंजाब, परमजीत कौर निवासी सीड फर्द फाजलिका और टैक्सी ड्राइवर जसविंद्र सिंह निवासी गांव भसोर तहसील धूरी जिला संगरूर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस की जांच में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान की सरहद से चिट्टा लेकर शिमला पहुंचे थे.

वहीं, मंगलवार देर शाम को स्पेशल सेल जिला शिमला की टीम ने दुर्गा गैस गोदाम संजौली के पास गाड़ी नंबर डीएल 10 सीएस-5434 को रोककर चेक किया. जिसमें शिवा, बलबीर व गौरव दीप कुमार के कब्जे से 20.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चिट्टा तस्करी में दो महिलाओं सहित पांच अंतरराज्जीय तस्करों को पकड़ा था. जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान की सरहद से चिट्टा लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें-नाचते-नाचते अचानक 41 साल के व्यक्ति की मौत, सोलन के बद्दी का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details