मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ का मिनी इंडिया कहा जाने वाला नगर आज वीरान होता जा रहा है.आजाद भारत में 70 से 80 दशक के बीच इस क्षेत्र में 12 कोल माइंस खुले थे. इन खदानों में काम करने के लिए पूरे देश से लोग इस जगह पर इकट्ठा हुए.जिनकी आबादी डेढ़ लाख के आसपास थी.ऐसा माना जा रहा था कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में लोगों की भीड़ बढ़ेगी.लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा. जैसे-जैसे इस क्षेत्र से कोयला खत्म होता गया, खदानें बंद हुई.जिसके कारण लोगों का पलायन होना शुरु हुआ.आज हालात ये है कि इस क्षेत्र में सिर्फ 2 माइंस चल रहीं हैं. वहीं जनसंख्या की बात करें तो ये घटकर 60 हजार रह गई है.इस क्षेत्र का नाम है चिरमिरी. आईए जानते हैं आखिर कैसे एक भरा पूरा शहर होता गया वीरान.
1930 में खुली पहली खदान :1930 में निजी कंपनियों के स्वामित्व में हुआ करता था. 1932 में चिरमिरी के कई क्षेत्रों में निजी खदानें खुली. 1942 में न्यू चिरमिरी, 1945 में प्योर चिरमिरी कॉलरी, 1946 में नॉर्थ चिरमिरी कॉलरी, फिर पोंड्री हिल, वेस्ट चिरमिरी समेत कोरिया कॉलरी खुली.जनसंख्या की बात करें,एक वक्त चिरमिरी छत्तीसगढ़ का दसवां बड़ा शहर बन गया था. जिसमें 1 हजार पुरुषों की तुलना में 925 महिलाएं थीं. चिरमिरी को काले हीरे की नगरी मिनी इंडिया के नाम से भी ख्याति मिली.लेकिन बंद हो रही कोयला खदान और लोगों के पलायन ने इस शहर के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं.