पटना:पिछले दिनों जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने पटना में पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की थी. अब एलजेपीआर चीफ चिराग पासवानने भी जेडीयू की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीएम में हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.
'नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए':केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक अनुभव है. आप उनकी राजनीति से सहमत-असहमत जरूर हो सकते हैं लेकिन इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि जिस राजनीतिक पृष्ठभूमि से वह आते हैं और जिस संघर्ष के साथ वो राजनीति के एक ऐसे मुकाम तक पहुंचे, जहां पर वह लंबे समय तक भारत की राजनीति की धुरी बने रहे. लिहाजा उनको भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.
"अच्छी बात है. होनी भी चाहिए और उनको भारत रत्न मिलना भी चाहिए. देखिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जो राजनीतिक अनुभव है, उसकी तुलना बहुत कम राजनीतिज्ञों से की जा सकती है. जेडीयू के नेताओं को लगता है और मैं भी मानता हूं कि उनमें हर वो गुण हैं, उनमें हर वो सामर्थ है, जिसके लिए भारत रत्न जैसे सम्मान से उनको सम्मानित किया जाना चाहिए."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर चीफ
जेडीयू ने लगाया नीतीश का पोस्टर:पिछले दिनों जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने एक पोस्टर लगाया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी. नेताओं ने सीएम को प्रख्यात समाजवादी नेता और बिहार का विकास पुरुष बताया है.