बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव से गायब दस साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिली है. बृजेश कुमार नाम का यह दस साल का बच्चा पांच दिन पहले घर के सामने खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने बच्चे के गुम हो जाने पर खोजबीन शुरू की. काफी देर तक बच्चे के नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंकने की आशंका : बलंगी चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव में सड़ी गली हालत में बच्चे का शव मिला है. प्रथम दृष्टया बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की बात कही जा रही है. लाश मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.
बलंगी इलाके में एक दस साल के बच्चे की लाश मिली. जो दो अक्टूबर से लापता था. उसकी लाश धड़ से अलग है. सूचना पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. अभी इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है. नर बलि की संभावना है लेकिन इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. संदिग्धों की पहचान पुलिस कर रही है.: शैलेंद्र पांडेय, एडिशनल एसपी, बलरामपुर