छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थोड़ी सी लापरवाही जान पर पड़ेगी भारी, बारिश में खतरा मोल ले रहे नौनिहाल - Heavy rain in MCB - HEAVY RAIN IN MCB

Children risking their lives छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश आफत बनकर सामने आई है.ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नालों के उफान पर आने के बाद बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं. Heavy rain in MCB

Children risking their lives
कहीं बारिश ना बन जाए जान की दुश्मन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 6:30 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जिले में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एमसीबी जिले में बरसाती नाले और नदी पर बने रपटा बारिश के कारण ओव्हरफ्लो हो रहे हैं.इन पुलों और रपटा को बच्चे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.बच्चे उफनते नाले को पार करके स्कूल जा रहे हैं. बच्चों की इस हरकत के कारण उनके जान पर खतरा मंडरा रहा है.

बारिश में खतरा मोल ले रहे नौनिहाल : आपको बता दें कि कई दिनों की बारिश के बाद कोरिया-एमसीबी जिले के कई क्षेत्रों में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए समस्या खड़ी हुई है. बच्चे उफनती नदी- नालों को पार कर स्कूल आना-जाना कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड़ अंतर्गत प्राथमिक शाला चंवरीदांड, प्राथमिक शाला रोहीनापारा, प्राथमिक शाला डांडहंसवाही के नदी-नाले उफान पर हैं.इन स्कूलों के आसपास बहने वाले नाले और रपटा उफान पर हैं.जिन्हें बच्चे पार कर रहे हैं.

थोड़ी सी लापरवाही जान पर पड़ेगी भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

टीचर पार करवा रहे नाला :कई जगहों पर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक छुट्टी के बाद नदी-नालों को सुरक्षित पार करा रहे हैं. इसके अलावा एमसीबी जिले और कोरिया जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे नदी नाले को पार कर खुद स्कूल पहुंच रहे हैं, जो कि बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

कोरिया जिले में कलेक्टर ने दिए छुट्टी के आदेश :वहीं कोरिया जिले में भारी बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने 7 और 8 अगस्त को स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया था. कोरिया जिले के साथ एमसीबी जिले में बीते कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है. इसके कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कोरिया जिले में 7 अगस्त को सुबह 8 बजे से बारिश की शुरूआत हुई जो कई घंटे लगातार जारी रही.

अब तक कितनी हुई बारिश :एमसीबी जिले से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 01 जून से 09 अगस्त 2024 तक 676.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 803.5 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील और न्यूनतम 540.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 726.5 मिमी, तहसील चिरमिरी में 722.6 मिमी, तहसील खड़गवां में 621.4 मिमी, तहसील भरतपुर में 643.1 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 540.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.

मनेन्द्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे बच्चे

ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब खैर नहीं, लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस किया जा रहा रद्द - Balodabazar News
लौट रहे BSNL के अच्छे दिन, एक महीने में छत्तीसगढ़ के अंदर 80 हजार नए कस्टमर जुड़े - New customers joined BSNL

ABOUT THE AUTHOR

...view details