छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ICU में पहुंचे माता रुक्मणी आश्रम के बच्चे, CMHO ने डाला अस्पताल में डेरा - CHILDREN OF ASHRAM ADMITTED IN ICU

उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद 27 बच्चों को अस्पताल लाया गया. 9 बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है.

Children of ashram admitted in ICU
आश्रम के बच्चे ICU में भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 5:53 PM IST

बीजापुर:उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद धनोरा आश्रम के बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आश्रम प्रबंधन के मुताबिक उल्टी और दस्त की शिकायत से 27 बच्चे बीमार हुए हैं. बीमार सभी बच्चों को आश्रम के लोगों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया है. सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. जिन 27 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से 9 बच्चों की स्थिति थोड़ी गड़बड़ है. इन 9 बच्चों को आईसीयू में रखा गया है.

आश्रम के बच्चे ICU में भर्ती: सभी बीमार बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत है. आश्रम के अधीक्षक ने सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बीजापुर के धनोरा आश्रम पर आरोप है कि यहां कभी भी अधिकारी जांच के लिए नहीं आते हैं. बच्चों को आश्रम में क्या सुविधाएं मिल रही हैं इसकी कभी जांच नहीं जाती है. बच्चों को खाने में किया दिया जाता है, पीने का पानी कैसा मिलता है इसकी भी जांच नहीं होती है. बच्चों की ओर से अभी खाने पीने को लेकर जरुर कोई शिकायत सामने नहीं आई है.

CMHO ने डाला अस्पताल में डेरा (ETV Bharat)

आश्रम के 27 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बच्चों की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बच्चों का मलेरिया टेस्ट भी हमने कराया है. बच्चों की मलेरिया टेस्ट निगेटिव आई है. :डॉ बीआर पुजारी, सीएमएचओ, बीजापुर

डॉक्टरों का क्या कहना है:बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर सीएमएचओ ने कहा कि रात का खाना खाकर बच्चे सोए. सुबह होते होते सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरु हो गई. सभी बच्चों का मलेरिया टेस्ट भी किया गया है. मलेरिया टेस्ट में सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband
जगदलपुर में आवासीय विद्यालय के बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जांच के निर्देश - Residential school students fell
छत्तीसगढ़ के इस गांव में जानलेवा पानी पीने को मजबूर लोग, कब खुलेगी सरकार की नींद ? - Water shortage in Surajpur
महासमुंद में छत्तीसगढ़ के एकलव्य गंदा पानी पीने को मजबूर, जिम्मेदारों की नहीं टूट रही है नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details