देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेलते हुए दो बच्चे बरसाती नदी में बह गए हैं. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बच्चा लिया है, लेकिन दूसरा बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका.
बरसाती नदी में बहे बच्चे:बता दें कि देहरादून में भारी बारिश के कारण सभी बरसाती नदियां उफान पर चल रही हैं. संजय कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय अरशद और 8 वर्षीय इब्राहिम शाम के समय मोहिनी रोड से आगे डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेल रहे थे, तभी खेलते हुए उनकी बॉल नदी किनारे चली गई, जिससे अरशद और इब्राहिम बॉल लेने के लिए गए और नदी में बह गए. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.