बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां एक ही परिवार के चार किशोर नदी में डूब गये. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पबड़ा ढाब घाट के बूढ़ी गंडक नदी की है. परिजनों ने तीन शव को बरामद कर लिया है जबकि हेमंत कुमार साह के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की तालाश की जा रही है.
तीन शव बरामद: मृत किशोरों की पहचान बबलू साह के दस वर्षीय पुत्र अमन कुमार, जगदीश साह के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और अर्जुन शाह के पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है. सभी मृतक बीरपुर थाना क्षेत्र के पानापुर वार्ड नम्बर तीन के रहने वाले थे. मौके पर बीरपुर थानाध्यक्ष, सीईओ, बीडीओ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
नदी में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा: घटना के संबंध में भगवानपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि "सभी बच्चे स्कूल से लौट कर आए थे और कपड़ा बदलकर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस मामले में तीन शव को बरामद कर लिए गये हैं. वहीं एक बच्चे की तालाश की जा रही है." दीपक कुमार ने बताया कि सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार सभी की उम्र दस से तेरह साल के करीब है और सभी आपस में रिश्तेदार है. घटना के संबंध में मृतक के दादा हरेराम साह ने बताया की इस घटना में उनका पोता भी डूब गया है. वहीं ग्रामीण एक महिला ने बताया की घटना में उनका तीन पोता और एक भतीजा डूब गया है.