सिरसा:जिला प्रशासन ने एक खास पहल की है. सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रशासनिक कामकाज से रूबरू कराने के लिए "प्रशासन से परिचय" अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग दो चरणों में किसी एक या दो स्कूलों के सेलेक्टेड होनहार स्टूडेंट्स को प्रशासनिक कार्यालय का भ्रमण करवाया जाता है.
अब तक 60 बच्चे हो चुके हैं लाभान्वित: जिले में इस अभियान के तहत अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 12 स्कूलों के 60 स्टूडेंट लाभान्वित हो चुके हैं. प्रत्येक स्कूल से 9वीं और 12वीं के 5 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाता है. पहले दिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में ले जाया जाता है. इस दौरान स्टूडेंट जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी अमित मनहर के संयोजन में पटवार भवन और ई दिशा केंद्र में लाइसेंस बनने इंतकाल जमाबंदी और रजिस्ट्री की प्रक्रिया के बारे मे जानते हैं.
बच्चे और प्रशासनिक अधिकारियों का होता है सीधा संवाद: ठीक इसी तरह से जिला परिषद कार्यालय में मनरेगा के बारे में समाधान शिविर कार्रवाई में बच्चों को ले जाया जाता है. इस दौरान बच्चों का अतिरिक्त उपायुक्त से संवाद और सवाल होता है. इसके अलावा दूसरे दिन बच्चों को राइस मिल, वीटा मिल्क प्लांट, सरसों तेल कारखाने में ले जाया जाता है. यहां पर विद्यार्थी औद्योगिक मशीनरी के काम की विधि संबंधी जानकारी लेने के अलावा बनने वाले उत्पाद के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं.
"प्रशासन से परिचय" अभियान से बढ़ा बच्चों का आत्मविश्वास (ETV Bharat) स्टूडेंट्स में बढ़ा आत्मविश्वास:प्रशासन की इस पहल के बारे में छात्रा पूजा ने कहा, हमारा यह अनुभव अनूठा ही रहा. पहली बार अधिकारियों से सीधे मुलाकात कर संवाद किया. वीटा मिल्क प्लांट में जाकर पता चला कि दूध से निर्मित उत्पाद कैसे बनते हैं? वहीं, छात्र लविश ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के बारे में भी जानकारी अर्जित की. अतिरिक्त उपायुक्त से संवाद किया तो उनसे जिज्ञासा पूर्वक सवाल भी पूछे, जिनके उन्होंने जवाब दिए. यह ज्ञानवर्धक भ्रमण रहा. इसके अलावा छात्रा निशा ने कहा, "हमने विभिन्न कार्यालयों में जाकर प्रशासनिक कामकाज की प्रक्रिया को करीब से देखा और जाना. राइस मिल में चावल, तेल मिल में सरसो के तेल बनाने की प्रक्रिया को पास से देखा. ये काफी खास अनुभव रहा हमारे लिए."
जानिए क्या कहते हैं अतिरिक्त उपायुक्त: इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा, "प्रशासन से परिचय अभियान का आगाज पिछले साल के अंत में शुरू किया गया था. इस अभियान के दौरान ग्रामीणांचल में स्थित सरकारी विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. प्रत्येक स्कूल से 5 विद्यार्थियों का चयन करने के बाद उन्हें प्रशासनिक कामकाज से अवगत करवाने के लिए जिला में लगे महत्वपूर्ण उद्योगों का भ्रमण करवाया जाता है. इसके जरिए विद्यार्थियों को यह अवगत होता है कि प्रशासनिक व्यवस्था का संचालन कैसे होता है? समाधान शिविर जिला नगर आयुक्त नगरपरिषद जिला राजस्व अधिकारी राइस मिल वीटा मिल्क प्लांट खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय ई दिशा केंद्र में इन विद्यार्थियों को ले जाया जाता है. इस कड़ी में विद्यार्थियों के अनुभव के आधार पर उनसे निबंध भी लिखवाए जाएंगे. श्रेष्ठ निबंध लिखने वाले विद्यार्थी को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा."
सिरसा जिला में प्रशासन की ये अनोखी पहल न सिर्फ शिक्षकों को बल्कि स्टूडेंट्स को भी भा रहा है. वहीं, बच्चों में भी इस अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. स्टू़डेंट्स बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. प्रशासन के इस अभियान से आगामी दिनों में स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:सिरसा के वीरेंद्र बने किसानों के लिए मिसाल, फसलों की 41 वैरायटी पर शोध से कर रहे कमाल