मिर्जापुर :जिला अधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में मासूम भाई बहन 60 किमी. दूर से पहुंचे. बच्चों को देखकर डीएम ने कुर्सी छोड़ दी और पास गईं. दोनों बच्चों ने डीएम से शिकायत की कि उनकी जमीन पर दबंब कब्जा कर रहे हैं. इस पर डीएम ने दोनों को गले लगा लिया और चॉकलेट व कंबल दिया. साथ ही दोनों भाई-बहन को सरकारी गाड़ी से घर भिजवाया. साथ ही डीएम ने शिकायत के त्वरित निस्तारण का आदेश उप जिलाधिकारी को दिया.
मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अपने कार्यालय में जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुन रही थी. इस बीच जिला अधिकारी की नजर दो मासूम बच्चों पर पड़ी. मासूम बच्चों को जनता दर्शन कार्यक्रम में देखकर जिला अधिकारी कुर्सी छोड़कर खड़ी हो गईं. वह दोनों बच्चों के पास गईं.
डीएम बोलीं, तुम दोनों यहां क्यों आए हो. इस पर दोनों बच्चों ने बताया कि पिताजी की जमीन गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को जिलाधिकरी प्रियंका निरंजन कलेक्ट्रेट में दूर दराज से आये फरियादियो की समस्याओं को सुन रही थी. इस दौरान हलिया विकास खण्ड के ग्राम सिकटा की कुमारी रेखा (12 वर्ष) व अंकित कुमार (08 वर्ष) जनता दर्शन में पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलीं. दोनों ने शिकायत की कि दबंगों ने जबर्दस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस पर डीएम ने दोनों को चॉकलेट और कंबल दिए. साथ ही सरकारी गाड़ी से घर भेजा. साथ ही तत्काल उप जिलाधिकारी लालगंज को सभी प्रकरण की जांच कर अविलम्ब निस्तारण के निर्देश दिए. अंत में डीएम ने गाड़ी मंगवाकर दोनों भाई बहन को 60 किलोमीटर उनके घर ग्राम सिकटा हलिया भेजा. डीएम का यह कार्य जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.