पाकुड़ः जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अब मेडिकल कैंप लगाकर विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वैसे बच्चे जो शारीरिक रूप से बीमार हैं उनका इलाज के साथ-साथ उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य जांच के दौरान मेडिकल कैंप में जो बच्चे गंभीर रूप से बीमार पाए जा रहे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनका संपूर्ण इलाज कराया जा रहा. डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर अब तक दर्जनों विद्यालयों में मेडिकल कैंप लगाया गया और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई है.
सर्दी-जुकाम और दांत से जुड़ी बीमारी सबसे अधिक
चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों में सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी जैसी बीमारी पाई गई. साथ ही कई बच्चों में दांत और मुंह से संबंधित बीमारी देखी गई. जिन बच्चों के दांतों में ज्यादा समस्या पाई गई उन बच्चों को अस्पताल में लाकर दंत चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया और उन्हें डेंटल किट भी मुहैया कराया गया. साथ ही उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी गई.
बच्चों को निशुल्क डेंटल किट उपलब्ध कराया गया
इस संबंध में दंत चिकित्सक सना गौहर ने बताया कि मेडिकल कैंप में दर्जनों बच्चों के दांतों में दर्द, इन्फेक्शन सहित कई बीमारियां पाई गई थी, जिसका इलाज किया गया और उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई है. साथ ही बच्चों को आगे कोई दिक्कत न हो इसके लिए डेंटल किट भी मुक्त में उपलब्ध कराया गया है.
डॉ सना ने बताया कि लगभग 40 स्कूली बच्चों के बीच डेंटल किट का वितरण किया गया और ऐसे और कई बच्चे हैं जिन्हें पूर्ण इलाज के बाद डेंटल किट दिया जा रहा है. मेडिकल किट में मेडिकेटेड टूथपेस्ट, ब्रश, लिक्विड माउथ वाश के अलावा कई दवाएं भी शामिल हैं.