झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ के सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप से बच्चों को हो रहा लाभ, निशुल्क मेडिकल किट का भी वितरण - MEDICAL CAMP

Medical camps for schools children.पाकुड़ डीसी के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

Medical Camps For Schools Children
बच्चों को मेडिकल किट देते और जांच करते चिकित्सक. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 4:25 PM IST

पाकुड़ः जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अब मेडिकल कैंप लगाकर विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वैसे बच्चे जो शारीरिक रूप से बीमार हैं उनका इलाज के साथ-साथ उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य जांच के दौरान मेडिकल कैंप में जो बच्चे गंभीर रूप से बीमार पाए जा रहे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनका संपूर्ण इलाज कराया जा रहा. डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर अब तक दर्जनों विद्यालयों में मेडिकल कैंप लगाया गया और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई है.

सर्दी-जुकाम और दांत से जुड़ी बीमारी सबसे अधिक

चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों में सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी जैसी बीमारी पाई गई. साथ ही कई बच्चों में दांत और मुंह से संबंधित बीमारी देखी गई. जिन बच्चों के दांतों में ज्यादा समस्या पाई गई उन बच्चों को अस्पताल में लाकर दंत चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया और उन्हें डेंटल किट भी मुहैया कराया गया. साथ ही उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी गई.

बच्चों को निशुल्क डेंटल किट उपलब्ध कराया गया

इस संबंध में दंत चिकित्सक सना गौहर ने बताया कि मेडिकल कैंप में दर्जनों बच्चों के दांतों में दर्द, इन्फेक्शन सहित कई बीमारियां पाई गई थी, जिसका इलाज किया गया और उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई है. साथ ही बच्चों को आगे कोई दिक्कत न हो इसके लिए डेंटल किट भी मुक्त में उपलब्ध कराया गया है.

पाकुड़ में स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच पर रिपोर्ट और जानकारी देतीं डॉक्टर सना गौहर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डॉ सना ने बताया कि लगभग 40 स्कूली बच्चों के बीच डेंटल किट का वितरण किया गया और ऐसे और कई बच्चे हैं जिन्हें पूर्ण इलाज के बाद डेंटल किट दिया जा रहा है. मेडिकल किट में मेडिकेटेड टूथपेस्ट, ब्रश, लिक्विड माउथ वाश के अलावा कई दवाएं भी शामिल हैं.

सिविल सर्जन खुद कर रहे निगरानी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैंप पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ केके सिंह, डॉ अमित कुमार विशेष नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से स्कूली बच्चे ही नहीं, बल्कि अभिभावकों में भी खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें-

आरबीएसके के तहत झारखंड के 76 लाख बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच, 2 लाख का किया गया इलाज, 922 की हुई सर्जरी - Jharkhand news

ETV BHARAT IMPACT: साहिबगंज सिविल सर्जन ने आदिवासी बच्चों के लिए भेजी मेडिकल टीम - medical team for tribal children

पाकुड़ में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, करीब 2 लाख बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य - POLIO DOSES GIVEN CHILDREN IN PAKUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details