कोटा.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाकर छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला कोटा के विज्ञान नगर में सामने आया है. जहां पर कुछ लड़के और युवक दोपहिया वाहन में सवार होकर आए थे और शाखा में मौजूद बच्चों के साथ मारपीट की. इस मामले में पड़ोस में ही रहने वाले मनोज मेघवाल जब सूचना पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस पूरे मामले में आरएसएस के पदाधिकारी विज्ञान नगर थाने पहुंचे, जहां पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और हंगामा भी हुआ. साथ इस मामले में उन्होंने मुकदमा भी दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा तीन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक लड़के को डिटेन भी किया है. बाकी के बारे में पूछताछ की जा रही है.
आरएसएस पदाधिकारी बाबूलाल का कहना है कि उधम सिंह पार्क में शाखा लग रही थी, तभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान 8 से 9 साल के बच्चों पर पथराव भी किया गया जिससे बच्चे जख्मी हो गए. हमलावर करीब 8 से 9 की संख्या में पहुंचे थे, इसकी सूचना पर कार्यकर्ता मनोज मेघवाल भी मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए थे. मनोज ने इन लड़कों के जाने के रास्ते पर पीछा किया तो सभी जैन मंदिर के नजदीक पार्क में बैठे नजर आए. जहां पर मारपीट का कारण पूछते ही मनोज मेघवाल के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया.