छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां-बाप की डांट से बचने के लिए बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम, करतूत सुन खड़े हो जाएंगे रौंगटे - Raipur child took dangerous step - RAIPUR CHILD TOOK DANGEROUS STEP

रायपुर में मां-बाप की डांट से बचने के लिए बच्चे ने झूठी एसिड अटैक की कहानी रच डाली. हालांकि जांच के दौरान बच्चे से पूछताछ करने पर पुलिस को बच्चे ने सारी सच्चाई बताई.

Raipur child took dangerous step
रायपुर बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 9:48 PM IST

रायपुर:रायपुर में मां-बाप की डांट से बचने के लिए एक नाबालिग बच्चे ने खौफनाक कदम उठाया. हालांकि जांच के दौरान बच्चे की पोल खुल गई. बच्चे ने मां-बाप की डांट से बचने के लिए एसिड अटैक की झूठी खबर अपने घरवालों को बताई. हालांकि बाद में पता चला कि बच्चे ने खुद ही गैस चूल्हे से अपना चेहरा जलाया था.

जानिए पूरी घटना: दरअसल, ये पूरी घटना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक बच्चे पर एसिड अटैक की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई थी. बाद में जब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो यह रिपोर्ट झूठी निकली. 15 साल के नाबालिक बच्चे ने अपनी मां-बाप की डांट फटकार से बचने के लिए ऐसा किया था. गैस चूल्हे में बच्चे का चेहरा जल गया था, लेकिन उसने एसिड अटैक की कहानी घर में बताई थी. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो यह फर्जी मामला निकला.

"एसिड अटैक की कहानी झूठी थी. 15 साल के नाबालिक का गैस चूल्हा से चेहरा जला था, लेकिन मां-बाप की डर और डांट फटकार की वजह से उसने एसिड अटैक की कहानी गढ़ी थी, जो की झूठी निकली. शनिवार को गैस चूल्हा जलाने के दौरान आग भभक जाने की वजह से बच्चे का चेहरा जल गया था. इसके बाद बड़े और छोटे भाई ने मिलकर झूठी कहानी बनाई थी. इस मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 124 (1) 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था."-लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर

जांच में एसिड अटैक की बात हुई झूठ साबित: पुलिस की मानें तो बच्चे पर एसिड अटैक की घटना के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पता चला कि दोनों भाई घटनास्थल के इर्द-गिर्द कहीं भी नजर नहीं आए. घटनास्थल के आसपास दुकान वालों से भी इस संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने छोटे भाई से जब पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बताई.

गैस से जल गया था चेहरा: पूछताछ के दौरान बच्चे ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दोनों भाई स्कूल की छुट्टी होने पर दोपहर 12:30 बजे घर पहुंचे थे. घर में उनके मम्मी-पापा नहीं थे. उसका बड़ा भाई खाना गरम करते समय लाइटर से गैस जला रहा था. तभी गैस चूल्हा भभक गया. इससे उसका चेहरा जल गया था. डर की वजह से दोनों बच्चों ने अपने मां-बाप को एसिड अटैक की झूठी कहानी बताई थी.

केवई नदी में डूबी चार साल की बच्ची, खेल-खेल में हुआ बड़ा हादसा, एमपी में मिली लाश - Girl dies due to drowning
धमतरी में रफ्तार का कहर, सिग्नल खुलने के इंतजार में खड़े वाहनों को कार ने मारी टक्कर - Dhamtari road accident
कांकेर में पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा, हेल्थकर्मी नदी के बहाव में बहा - Kanker Health worker swept away
Last Updated : Aug 19, 2024, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details