चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़या में बच्चा बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक महिला ने एसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत के बाद एसपी ने सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को निर्देशित किया है. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी.
चन्दौली में अस्पताल से 14 दिन का बच्चा चोरी, मां ने देवरानी पर लगाया आरोप, संचालक भी शामिल - Child Thief in Chandauli - CHILD THIEF IN CHANDAULI
चंदौली के अस्पताल से 14 दिन का बच्चा चोरी हो गया. मां ने अपनी देवरानी पर बच्चे की तस्करी करने का आरोप लगाया है. अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके संरक्षण में यह गोरख धंधा चल रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 1:04 PM IST
सदर ब्लॉक के पड़या गांव निवासी चंद्रतारा देवी ने अपनी देवरानी अनीता पर इस जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप लगाया है. आरोप है, कि अनिता देवी ने पहले ही 3 से 4 बच्चे बेचने का काम किया है. हालांकि पूरे प्रकरण में इस घृणित कार्य में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके संरक्षण में यह गोरख धंधा चल रहा है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में बच्चा चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, लूटपाट करने वाले तीन फूड डिलीवरी मैन भी धरे गए
वहीं बाल तस्करी की जानकारी होते ही मौके ग्राम स्वराज्य समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मामले के निराकरण की मांग करने लगे. ग्राम स्वराज्य समिति की सदस्य अंजू पांडेय ने कहा, कि मामला काफी पेचीदा है, अनिता देवी ने 14 दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया गया है. जिसे निसंतान रुक्मिणा को बेचने के दौरान पूरा मामला उजागर हुआ.
इस बारे में सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया, कि मामला संज्ञान में है. शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के लिए दौरान सत्यता पाए जाने पर महिला समेत इससे जुड़े सभी सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा जाएगी.
यह भी पढ़े-चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश