बच्चा चोरी की लाइव तस्वीर, सावधान सक्रिय है गैंग (ETV Bharat) बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वॉर्ड से एक नवजात बच्चा चोरी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ हैं. वहीं बच्चा के चोरी होने की खबर के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई बच्चा चोर महिला: मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर सिविल सर्जन सहित उपाधीक्षक भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चा चोर की तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें महिला गार्ड की मौजूदगी में महिला द्वारा एसएनसीयू वार्ड से आराम से बच्चा चोरी करते हुए देखा जा रहा है. बाद में बच्चा चोर महिला आराम से अपने दो अन्य महिला साथियों के साथ सदर अस्पताल कैंपस में बाहर जाते हुए दिखाई पड़ रही हैं.
सदर अस्पताल में बच्चा चोर गैंग सक्रिय : बच्चा चोरी की इस घटना में महिला गार्ड पर भी शक की सुई घूम रही हैं. बताते चलें कि मुंगेर जिला की एक महिला शनिवार की रात सदर अस्पताल मे भर्ती हुई थी. जिसे एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. इससे परिवार के लोगों में खुशी का माहौल था, लेकिन खुशी का ये माहौल रविवार की देर शाम गम में तब्दील हो गया. फिलहाल बच्चा चोर महिला की पहचान की जा रही है. साथ ही इसमें किस-किस का हाथ हैं, उसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है.
सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल : सीसीटीवी के जरिए ये समझ आ गया कि बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्चा चोर गैंग सक्रिय है जो पलक झपके की बच्चे की चोरी कर ले रहा है. कभी बिहार का नंबर एक अस्पताल कहा जाने वाले सदर अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर भारी संख्या में महिला और पुरुष निजी गार्ड मौजूद हैं, जो यहां 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. पर इस सुरक्षा की पोल तब खुल गई जब देखते ही देखते एक नवजात लड़के की चोरी एक महिला चोर द्वारा कर ली जाती हैं. इधर सुरक्षा कर्मियों को भनक तक नहीं लगती है.
बच्चा चुराकर जाती महिला (ETV Bharat) बच्चा चोरी की खबर से सनसनी: आश्चर्य की बात यह है कि जिस एसएनसीयू में जन्म के बाद बच्चे को भर्ती कराया जाता है वहां जानें की अनुमति बच्चे की मां या खास रिश्तेदारी को सिर्फ इतनी भर हैं कि वो समय-समय पर बस कुछ ही पल के लिए जन्म लेने वाले बच्चे को देख सकती हैं. इसके लिए वहा मौजूद नर्स और गार्ड परिजनों के साथ कड़ाई से पेश आते हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां बच्चे के पिता और दादी को बच्चे को बस कुछ ही पल देखने का मौका दिया गया और उन्हे वहां से निकाल दिया गया. वही एक महिला चोर आराम से एसएनसीयू मे आराम से घुसती हैं और बच्चा चोरी करके चलते बनती है.
''जांच के बाद नर्स के द्वारा यह बताया गया कि किसी के द्वारा नंदनी का बच्चा मांगा जा रहा था, जिसके बाद बच्चा दे दिया गया. इस मामले में लापरवाही यह है कि बच्चा को देने के कुछ देर बाद जब बच्चा वापस नहीं आया तो उसकी कैंपस में जांच करानी चाहिए थी, पर ऐसा नहीं हुआ है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.''-प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, बेगूसराय सदर अस्पताल
ये भी पढ़ें-