गुमला:सदर अस्पताल में इलाज कराने आया बाल कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश करने में जुटी है. सोमवार को बाल कैदी अस्पताल में लाया गया था.
दरअसल सोमवार को एक बाल कैदी को रिमांड होम से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. मंगलवार अहले सुबह वह शौच करने गया. वहीं से वेंटिलेटर का ग्रिल तोड़कर दो मंजिले इमारत से कूद गया और फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद रिमांड होम गुमला के कर्मियों ने बाल कैदी की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी गुमला थाना को दी गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाल कैदी सिमडेगा जिला के कुरडेग प्रखंड से चोरी के मामले में गुमला रिमांड पर आया था. जहां 20 अक्टूबर को उसकी रिमांड होम के अन्य बाल कैदियों के साथ लड़ाई हो गई थी. जिसमें वह घायल हो गया था. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में सोमवार शाम भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार अहले सुबह करीब पांच बजे बाथरूम गया और वेंटिलेटर के ग्रिल के सहारे भाग निकला.