अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव अंबाला: दुधला मंडी में लावारिस खड़ी कार की डिक्की में 13 साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गोलू उर्फ गौरव के रूप में हुई है. 9वीं क्लास में पढ़ने वाला गोलू चार बहनों का इकलौता भाई थी. वो तीन दिन से लापता था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सीआईए 2 की टीम ने जांच शुरू कर दी है. डीएसपी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अंबाला में कार में मिला बच्चे का शव: परिजनों के मुताबिक गोलू तीन दिन से लापता था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी. गोलू के लापता होने के दूसरे दिन उन्हें फिरौती का लेटर भेजा गया था. जिसमें 4 लाख रुपये और गहनों की मांग की गई थी, लेकिन निर्धारित जगह पर कोई नहीं मिला. परिजनों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी. शुक्रवार को पता चला कि दुधला मंडी में लावारिस कार खड़ी है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को चेक किया. जिसके बाद कार की डिक्की में रखे सूटकेस से गोलू की लाश मिली. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और गोलू की पहचान की.
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया "3 अप्रैल को नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस की टीमें जांच में जुट गई थी. बच्चे के परिजन एक लेटर भी लेकर आए थे. जिसमें परिजनों से पैसों की मांग की गई थी. शुक्रवार सुबह इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि लावारिस कार की डिक्की में सूटकेस में डेड बॉडी मिली है. जिसकी शिनाख्त करने के बाद पता चला कि ये गौरव की डेड बॉडी है."
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने दिए जांच के आदेश: पीड़ित परिवार ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उन्हें सारी घटना बताई. जिसके बाद विज ने CMO को बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने एसपी को इस केस में गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए. पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों निगला जहर, रोहतक पीजीआई रेफर - family swallowed poison in Bhiwani
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम - Priest murder in Kurukshetra