भिवानी: 13 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या मामले में परिजनों ने शुक्रवार को भिवानी में हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई हरिओम ने 13 वर्षीय अपने भाई का पहले अपहरण किया. फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने बच्चे के शव को सरसों के खेत में दबा दिया.
बच्चे के परिजनों ने किया प्रदर्शन: इस मामले में परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हांसी-तोशाम रोड जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी के साथ चार लोग और भी शामिल हैं. परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसका ढुलमुल रवैया ऐसे ही जारी रहा तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
परिजनों के मुताबिक भिवानी के जमालपुर गांव का ऋषभ 21 फरवरी की शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वो घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने ऋषभ का पता किया, लेकिन काफी देर बाद कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन ऋषभ का पता नहीं चला. सीसीटीवी फुटेज चेक करने बाद पता चला कि उसका चचेरा भाई ऋषभ को बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गया है.